बहराइच। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 16 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच की उपस्थिति में जनपद को तीन महत्वपूर्ण सौगातें मिलीं।
👉 पहली सौगात के रूप में थाना मटेरा के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में कार्य संचालन प्रारम्भ हुआ। उल्लेखनीय है कि इस भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 10 जून 2025 को किया गया था। ग्राम गौरा धनौली स्थित तीन मंजिला इस भवन का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया है, जिसमें महिला हेल्पडेस्क, महिला सम्मान कक्ष, थाना कार्यालय, विवेचना कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, पुरुष/महिला लॉकअप, मालखाना, शस्त्रागार, सभा कक्ष, आवासीय सुविधाएँ, बैरक, मेस और आगंतुकों हेतु समुचित व्यवस्थाएँ की गई हैं। लगभग 0.160 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस आधुनिक थाना परिसर में पार्किंग व वृक्षारोपण की भी व्यवस्था की गई है।
👉 दूसरी सौगात के रूप में कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत जीर्णोद्धारित पुलिस चौकी कानूनगोपुरा का उद्घाटन किया गया। महामंडलेश्वर श्री सिद्धनाथ मंदिर स्वामी रवि गिरी जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में पूजा-अर्चना के उपरांत इस चौकी का नामकरण ‘श्री सिद्धनाथ महादेव पुलिस चौकी’ किया गया।
👉 तीसरी सौगात के रूप में महिला थाना नानपारा के नवनिर्मित प्रशासनिक कक्ष का उद्घाटन किया गया। महिला थाना प्रभारी द्वारा फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया। इस प्रशासनिक कक्ष के शुरू होने से महिला जनसुनवाई को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी तथा महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी।
इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा।