बहराइच 28 अप्रैल। राजकीय पालीटेक्निक मोहम्मदपुर बहराइच के प्रधानाचार्य अरूण कुमार ने बताया कि शिक्षण संस्थान परिसर में लैम्बर्ट लाईटिंग प्रोडक्ट्स प्रा.लि. एवं कल्लनी आटोकास्ट प्रा.लि., ग्रेटर नोएडा द्वारा आयोजित पूल कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर में तथागत गौतम बुद्ध राजकीय पालीटेक्निक सिरसिया श्रावस्ती के 18, राजकीय पालीटेक्निक बहराइच के 60 एवं राजकीय पालीटेक्निक मोहम्मदपुर बहराइच, के 35 कुल 113 छात्र साक्षात्कार में सम्मिलित हुये। प्रधानाचार्य श्री कुमार ने बताया कि नियोक्ता कम्पनी द्वारा चयनित छात्रों की सूची 01 सप्ताह में उपलब्ध करायी जायेगी। प्लेसमेन्ट कार्यक्रम में शिक्षण संस्था के समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।