नानपारा में तीन मंजिला इमारत के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का माल जलकर खाक

ankit.rke1@gmail.com
2 Min Read

नानपारा। कोतवाली नानपारा के पीछे स्थित एक तीन मंजिला इमारत में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग शो-रूम के गोदाम में लगी, जिसमें रखा लगभग 50 लाख रुपये का माल जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुँची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह अचानक गोदाम से धुआं उठता देख अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। मोहल्लेवासियों ने तत्काल शोरूम मालिक को जगाते हुए दमकल विभाग को सूचना दी।

आग पर समय रहते काबू पा लेने के कारण बेसमेंट में स्थित टीएफसी शो-रूम और उसके ऊपर का अभिनंदन साड़ी शोरूम बाल-बाल बच गए। इमारत के ऊपरी मंजिल पर शो-रूम मालिक खालिद का मकान भी है, जहाँ तक आग की लपटें नहीं पहुँच सकीं।

मौके पर शोरूम संचालक सोनू ने बताया कि संभवतः शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। उन्होंने बताया कि शादी के सीजन को देखते हुए बड़ी मात्रा में माल मंगवाया गया था, जो गोदाम में ही रखा हुआ था और सब जलकर खाक हो गया।

आग लगने की सूचना पर अभिनंदन साड़ी शोरूम मालिक सुधीर गोयल, लेखपाल मनीष आर्या और तहसीलदार अंबिका प्रसाद चौधरी मौके पर पहुँचे। तहसीलदार ने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और क्षति का आकलन किया जा रहा है।

इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

Share This Article
Leave a Comment