रिजर्व पुलिस लाइन्स बहराइच में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

ankit.rke1@gmail.com
1 Min Read

बहराइच। जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत व धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 16 अगस्त 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, बहराइच में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी बहराइच श्री अक्षय त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा महामंडलेश्वर श्री सिद्धनाथ मंदिर स्वामी रवि गिरी जी महाराज की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलन, पूजन और आरती के साथ किया गया। इसके उपरांत बच्चों, पुलिसकर्मियों, उनके परिजनों और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया।

जिला मुख्यालय के साथ-साथ जनपद के सभी थानों में भी जन्माष्टमी का पर्व विधिवत और उल्लासपूर्वक मनाया गया। प्रत्येक थाने में पुलिसकर्मियों एवं स्थानीय जनता द्वारा धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

पूरे जिले में जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। पर्व के दौरान पुलिस बल ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए थे, जिससे श्रद्धालु निर्भय होकर उत्सव में सम्मिलित हो सके।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग बड़े उत्साह के साथ उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment