लालिया ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल, बालिकाओं की शिक्षा पर जोर

Admin
1 Min Read

हरैया सतघरवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालिया में बुधवार को एजुकेट गर्ल्स संस्था व बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य अनामांकित व स्कूल छोड़ चुकी बालिकाओं का नामांकन, नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना रहा। इस दौरान माता-पिता को जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की आवश्यकता और उन्हें बनवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।

पूर्व एआरपी सत्यप्रकाश पाठक ने कहा कि बेटियों को अवसर मिलने पर वे किसी से कम नहीं हैं। समाजसेवी त्रिर्जुगी नारायण द्विवेदी ने कहा कि बेटियां दो घरों की रोशनी होती हैं और आज जिले में कई महिला अधिकारी इसकी मिसाल हैं।

संस्था के जिला अधिकारी अतुल पांडेय और प्रोग्राम अधिकारी वेदप्रकाश ने कहा कि जब तक समाज बेटियों को मौका नहीं देगा, वे अपनी पूरी क्षमता नहीं दिखा पाएंगी।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान गिरजा दयाल जायसवाल, संस्था के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहु, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment